स्क्रीन टूटने पर भी चलेगा आपका फोन, बस करना होगा ये काम

क्या आपका भी फोन हाथों से फिसल जाता है या आप भी फोन के रख-रखाव के मामले में मेरी तरह ही ढीले हैं और आपका फोन भी कहीं भी गिरता-पड़ता रहता है. हम इस अनचाहे नुकसान को लेकर परेशान हो जाते हैं. फोन के गिरते ही आपका दिमाग एक अनचाहे नुकसान को लेकर परेशान हो जाता है. समय कुछ पल के लिए थम जाता है और फोन धप्प की आवाज के साथ फ्लोर पर गिर जाता है. आप अपनी सांसों को थामे हुए अनमने होकर फोन को उठाते हैं और देखते हैं कि स्क्रीन में कई दरारें पड़ गई हैं. आप आसमान की ओर देखते हैं और कुछ बुदबुदाते हुए अपने आपको बेवकूफी के लिए कोसते हैं.क्योंकि अब आपको लगता है कि फोन तो बेकार हो गया और अब इसका आप इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. लेकिन आप चिंता न करें क्योंकि स्क्रीन टूटने के बावजूद आप अपने फोन की टचस्क्रीन का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको बस यह तरकीब अपनानी होगी.

from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/2IBB3Fi

Comments